अवैध हथियारों के साथ पकड़े गए आरोपी – फरीदाबाद पुलिस की बड़ी सफलता
फरीदाबाद पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान तेज करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। अलग-अलग मामलों में पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीमों ने तीन युवकों को दबोचकर उनके कब्जे से तीन देसी कट्टे बरामद किए। पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध संबंधित थानों में शस्त्र अधिनियम के तहत मामले दर्ज कर दिए गए हैं और सभी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि अवैध हथियार रखने और उनका दुरुपयोग करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।