फरीदाबाद पुलिस की कार्रवाई में अवैध हथियारों के साथ आरोपी गिरफ्तार
फरीदाबाद पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अलग-अलग कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। विभिन्न क्राइम ब्रांच टीमों ने आरोपियों को शहर के अलग-अलग इलाकों से दबोचकर पांच देसी कट्टे बरामद किए। आरोपियों के खिलाफ संबंधित थानों में शस्त्र अधिनियम के तहत मामले दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने सभी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भिजवा दिया है। पुलिस का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।