2025 में फरीदाबाद पुलिस की कार्रवाई में बरामद वाहन और संपत्ति
फरीदाबाद में इस साल पुलिस ने संपत्ति से जुड़े अपराधों पर जमकर चोट की है. पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता की टीम ने चोरी, लूट, स्नेचिंग और सेंधमारी जैसे मामलों में बड़ा दखल देते हुए अब तक 1250 से ज्यादा आरोपियों को पकड़ा है. कार्रवाई में कुल 432 वाहन और 8 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति बरामद हुई. पिछले वर्ष की तुलना में इस साल ऐसे अपराधों में 5 प्रतिशत कमी दर्ज की गई.
पुलिस के अनुसार 2025 में वाहन चोरी के 1501 मामले आए, लेकिन 573 चोर पकड़े गए और 418 वाहन बरामद हुए. साधारण चोरी में 528 केस दर्ज हुए और 258 आरोपियों से करीब 1.80 करोड़ की संपत्ति वापस मिली. स्नेचिंग के 120 मामलों में 109 बदमाश गिरफ्तार किए गए और 27 लाख से ज्यादा नकदी हासिल हुई.
सेंधमारी के 344 मामलों में 260 आरोपी दबोचे गए और लगभग 6 करोड़ की बरामदगी हुई. वहीं लूट के 24 मामलों में 74 आरोपी पकड़े गए, जिनसे नकद, चांदी, गाड़ियां, हथियार, तांबा और अन्य सामान मिला. पुलिस का कहना है कि तकनीक, गुप्त सूचनाओं और निरंतर अभियान ने इन नतीजों को संभव बनाया है.