फरीदाबाद पुलिस की कार्रवाई में फरार इनामी बदमाशों को काबू किया गया
फरीदाबाद पुलिस ने अपराधियों पर सख्त रुख अपनाते हुए दो फरार इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया। 01 जनवरी को क्राइम ब्रांच DLF और क्राइम ब्रांच सैंट्रल की टीमों ने अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए हत्या, लूट और मारपीट के मामलों में फरार चल रहे आरोपियों को तिगांव और नोएडा से काबू किया। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया।