फरीदाबाद पुलिस की कार्रवाई — तीन वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की बाइक और स्कूटी बरामद
फरीदाबाद पुलिस ने वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीमों ने अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है तथा उनके कब्जे से दो मोटरसाइकिल और एक स्कूटी बरामद की गई है।
अपराध शाखा सेक्टर-56 की टीम ने थाना सेंट्रल क्षेत्र से चोरी हुई मोटरसाइकिल के मामले में सोनू निवासी मुजेसर को सेक्टर-56 झुग्गियों के पास से गिरफ्तार किया।
वहीं अपराध शाखा बॉर्डर की टीम ने पुराने फरीदाबाद क्षेत्र से मोटरसाइकिल चोरी में संलिप्त मोहित को बाईपास रोड, सेक्टर-37 के पास दबोचा।
इसके अतिरिक्त अपराध शाखा सेक्टर-85 ने थाना खेड़ीपुल क्षेत्र में दर्ज स्कूटी चोरी प्रकरण में कल्लू निवासी नीमगांव, जिला मथुरा (उ.प्र.) हाल निवासी मुझेड़ी, फरीदाबाद को स्कूटी समेत गिरफ्तार किया।
पुलिस जांच में सामने आया है कि तीनों के खिलाफ पूर्व में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपियों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।