अपराध शाखा सेंट्रल ने डबुआ कॉलोनी रंगदारी केस में चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखा सेंट्रल टीम ने डबुआ इलाके में रंगदारी मांगने और दुकानदार से मारपीट करने के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। शिकायत के अनुसार आरोपियों ने पहले काम बंद करने की धमकी दी थी और बाद में दुकान में घुसकर हमला किया तथा नकदी लेकर फरार हो गए। पुलिस ने तेज कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों—प्रथम उर्फ पार्थ, दिलशाद उर्फ दिल्ला, मुकेश उर्फ मुक्के और सौरव उर्फ सुच्चा—को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि सभी आरोपी कमल भड़ाना के कहने पर रंगदारी वसूली के इरादे से पहुंचे थे। पुलिस पहले ही कमल भड़ाना को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर चुकी है। चारों आरोपियों को अदालत में पेश कर तीन दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है।