फरीदाबाद: साइबर अपराध पर शिकंजा कसते हुए साइबर थाना बल्लभगढ़ पुलिस ने प्रीपेड टेलीग्राम टास्क के नाम पर ₹1.40 लाख की ठगी के मामले में एक खाताधारक को गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता महिला को वर्क फ्रॉम होम का झांसा देकर टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ा गया और निवेश के नाम पर रकम हड़प ली गई। जांच में सामने आया कि आरोपी ने अपना बैंक खाता ठगों को उपलब्ध कराया था। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।