अपराध शाखा AVTS-2 की टीम ने चोरी की मोटरसाइकिल सहित आरोपी को पकड़ा
फरीदाबाद पुलिस द्वारा वाहन चोरी के मामलों पर लगातार सख्ती बरती जा रही है। इसी कड़ी में अपराध शाखा AVTS-2 की टीम ने थाना खेड़ीपुल क्षेत्र में दर्ज वाहन चोरी के मामले का सफलतापूर्वक खुलासा करते हुए आरोपी अंकुश को गिरफ्तार किया है।
पीड़ित हिमांशु, निवासी मवई, ने शिकायत दी थी कि उसकी मोटरसाइकिल घर के बाहर खड़ी थी, जिसे अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। जांच के दौरान अपराध शाखा AVTS-2 ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को खेड़ीपुल नहर के पास से चोरी की मोटरसाइकिल सहित दबोच लिया।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नशे का आदी है और नशे की जरूरत पूरी करने के लिए वाहन चोरी करता था। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।