वाहन चोरी मामले में गिरफ्तार आरोपी और बरामद मोटरसाइकिल
फरीदाबाद पुलिस ने वाहन चोरी की घटनाओं पर सख्ती दिखाते हुए दो अलग-अलग मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की दो मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, थाना ओल्ड फरीदाबाद में दर्ज शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा AVTS-2 ने मनीष (19), निवासी ओल्ड फरीदाबाद को खेडीपुल क्षेत्र से चोरी की बाइक सहित पकड़ा।
वहीं, अपराध शाखा ऊंचा गांव की टीम ने दशहरा ग्राउंड बल्लभगढ़ से दीपक (18), निवासी असावटी, पलवल को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।