फरीदाबाद पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-56 की टीम द्वारा एक शातिर चोर को पकड़ा है। आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने एक दिन के रिमांड पर लिया है, ताकि चोरी की मोटरसाइकिलों की बरामदगी की जा सके।
पुलिस के अनुसार, वर्ष 2025 में थाना कोतवाली में दर्ज मोटरसाइकिल चोरी की जांच के दौरान गुप्त सूचना मिली थी। इसी आधार पर टीम ने मोहम्मद मजलिस (20), निवासी मोहल्ला कोठीयान, गांव सहसन, जिला डीग (राजस्थान) को सेक्टर-58 से दबोच लिया।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने 22 नवंबर को मॉल ऑफ फरीदाबाद क्षेत्र से एक बाइक चोरी की थी, जिसे उसने पुन्हाना में छुपा रखा था। इसके अलावा उससे सारन थाना क्षेत्र में दर्ज एक स्कूटी चोरी का अपराध भी उजागर हुआ है।
पुलिस रिकॉर्ड से पता चला कि आरोपी पहले भी वाहन चोरी के कई मामलों में शामिल रहा है। फिलहाल पुलिस आगे की जांच और बरामदगी के लिए उससे पूछताछ कर रही है।

