फरीदाबाद में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और अपराधियों के खिलाफ लगातार की जा रही सख्त कार्रवाई के लिए व्यापार मंडल ने पुलिस आयुक्त सत्येंद्र कुमार गुप्ता का आभार व्यक्त किया। मंडल के लगभग 50 सदस्यों के दल ने पुलिस आयुक्त से मुलाकात कर पगड़ी पहनाकर सम्मान किया। व्यापारियों ने कहा कि पुलिस की सक्रियता से शहर में सुरक्षा का भरोसा बढ़ा है। पुलिस आयुक्त ने आश्वस्त किया कि अपराधियों के खिलाफ अभियान निरंतर जारी रहेगा और नागरिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी।