अपराध शाखा की कार्रवाई में दो महिला आरोपी गिरफ्तार, चोरी की इलेक्ट्रॉनिक्स सामग्री बरामद
फरीदाबाद: अपराध शाखा AVTS सिकरोना ने गोदाम से इलेक्ट्रॉनिक्स सामान चोरी करने के मामले में दो महिला आरोपियों को गिरफ्तार किया। शिकायतकर्ता कमलजीत ने बताया कि उनके सरूरपुर स्थित गोदाम से CNC मशीन की मोटर और कंट्रोल यूनिट चोरी हुई। जांच में सामने आया कि हसीना और रूबिना ने पहले से गिरफ्तार आरोपी सोनू के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरी की गई संपत्ति में दो पानी की मोटर और ₹39,000 शामिल हैं। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर आवश्यक कार्रवाई की गई।