SKUAST-जम्मू में आयोजित एफपीओ नेताओं एवं हितधारकों की बैठक में पहला एफपीओ पंजीकृत
शेर-ए-कश्मीर कृषि विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, जम्मू में एक दिवसीय एफपीओ लीडर्स एवं हितधारक सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान जेकेसीआईपी परियोजना के अंतर्गत जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश का पहला किसान उत्पादक संगठन — चेनाब फॉरेस्ट हर्बल फार्मर्स प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन कोऑपरेटिव लिमिटेड, किश्तवाड़ पंजीकृत किया गया, जिसे बैठक की बड़ी उपलब्धि माना गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कुलपति प्रोफेसर बी. एन. त्रिपाठी और अतिथि सम्माननीय के रूप में मिशन निदेशक जेकेसीआईपी संदीप कुमार (आईएफएस) उपस्थित रहे। कुलपति ने एफपीओ के माध्यम से सामूहिक विपणन, मूल्य संवर्धन और पेशेवर प्रबंधन अपनाकर किसानों की आमदनी बढ़ाने पर जोर दिया।
संदीप कुमार ने कहा कि जेकेसीआईपी किसानों के संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने, वित्तीय सहायता, क्षमता निर्माण और बाजारों से जुड़ाव के अवसर बढ़ाने के लिए सतत सहयोग करता रहेगा।
बैठक में जम्मू, सांबा, कठुआ, डोडा और किश्तवाड़ जिलों के 13 एफपीओ प्रतिनिधियों ने भाग लिया। 100 से अधिक प्रतिभागियों की भौतिक उपस्थिति रही, जबकि 50 से ज्यादा लोगों ने वर्चुअल माध्यम से भागीदारी की। सत्र के दौरान एफपीओ गठन, शासन-प्रणाली, व्यापार योजना, वित्त प्रबंधन और बाजार संपर्क पर विस्तृत तकनीकी चर्चा हुई।
वरिष्ठ विशेषज्ञों और अधिकारियों ने प्रतिभागियों से संवाद स्थापित कर उपयोगी सुझाव दिए। कार्यक्रम संचालन टीम ने व्यवस्थित तरीके से पूरी कार्यवाही संपन्न कराई और सम्मेलन सफलतापूर्वक निष्पन्न हुआ।