गांव डीग में आपसी रंजिश के चलते हुई फायरिंग
फरीदाबाद के गांव डीग में आपसी रंजिश के चलते हुई फायरिंग की घटना में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह वारदात 4 जनवरी 2026 को सामने आई थी, जब दो पक्षों के बीच तनाव बढ़ने पर गोलियां चल गई थीं। घटना में दोनों गुटों के एक-एक व्यक्ति को गोली लगने की पुष्टि हुई थी।
इस मामले में दोनों पक्षों की शिकायतों के आधार पर थाना सदर बल्लभगढ़ में हत्या के प्रयास, मारपीट और आर्म्स एक्ट के तहत अलग-अलग केस दर्ज किए गए थे। जांच के दौरान अपराध शाखा सेक्टर-65 की टीम ने देसी कट्टे से फायरिंग करने वाले आरोपी जगदीश उर्फ जग्गी को दबोच लिया।
पूछताछ में सामने आया कि दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से चली आ रही दुश्मनी इस हिंसक झड़प की वजह बनी। पुलिस ने आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल किया गया देसी कट्टा और एक वाहन भी बरामद किया है। आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।