फरीदाबाद पुलिस ने 20 माह से फरार आरोपी को धर दबोचा
फरीदाबाद पुलिस ने गौकसी के दर्ज मामले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। पुलिस चौकी संजय कॉलोनी को गुप्त सूचना के आधार पर पता चला कि आरोपी महिपाल लगातार ठिकाने बदलकर छिपा हुआ है। टीम ने घेराबंदी करते हुए उसे नेकपुर गांव से दबोच लिया। पुलिस के अनुसार घटना के समय आरोपी अपने साथी के साथ गाय को अवैध वध के लिए ले जा रहा था। मामला पहले से थाना मुजेसर में दर्ज था। कानूनी प्रक्रिया पूरी कर आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।