सोनीपत में आयोजित जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता राज्यमंत्री गौरव गौतम ने ग्रामीणों की शिकायतों पर त्वरित एक्शन लेते हुए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए। गांव बुटाना की निवासी मंजू बाला ने बिजली चोरी का गलत केस दर्ज किए जाने की शिकायत रखी, जिस पर मंत्री ने संबंधित बिजली विभाग के जेई का तत्काल तबादला करने के आदेश दिए। साथ ही शिकायतकर्ता द्वारा जमा करवाई गई राशि लौटाने के भी निर्देश दिए।
बैठक में कुल 20 मामलों की सुनवाई की गई, जिनमें से 14 शिकायतों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। बाकी मामलों की गहन जांच के लिए चार अलग-अलग कमेटियां गठित की गईं।
बैठक के दौरान एक शिकायत में मृत्यु प्रमाण पत्र पर गलत नाम दर्ज होने का मुद्दा सामने आया। इस मामले की पड़ताल के लिए एडीसी की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया, जिसे एक महीने में रिपोर्ट देने को कहा गया।
एक अन्य शिकायत में चंदवती शर्मा ने बताया कि उनकी बेटी को स्कूल में परेशान किया जा रहा है। इस मामले में मंत्री ने नगराधीश, संयुक्त नगर आयुक्त व डीईओ की तीन सदस्यीय टीम को निष्पक्ष जांच का आदेश दिया।
विरासत विवाद, जबरन अतिक्रमण, गलत तरीके से जमीन बेचने, बुजुर्ग पेंशन रुकने, फर्जी हस्ताक्षर कर फ्लैट बेचने जैसे कई मामलों में भी अधिकारियों को समयबद्ध कार्रवाई और रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में पुलिस आयुक्त ममता सिंह, उपायुक्त सुशील सारवान, विभिन्न एसडीएम, नगर निगम अधिकारी सहित अनेक विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

