घर में चोरी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, 18,000 रुपये बरामद
फरीदाबाद पुलिस ने घर में हुई चोरी के मामले में तेज कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच सेक्टर-85 की टीम ने दोनों आरोपियों से चोरी के 18,000 रुपये बरामद किए। पूछताछ में खुलासा हुआ कि दोनों नशे की लत के कारण वारदात में शामिल हुए थे। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।