सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा गोहाना चीनी मिल में 25वें पेराई सत्र का शुभारंभ करते हुए।
गोहाना स्थित चौधरी देवीलाल सहकारी चीनी मिल में पेराई सत्र 2025-26 की औपचारिक शुरुआत सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने की। उन्होंने कहा कि यह मिल किसानों की मेहनत, भरोसे और क्षेत्र की आर्थिक प्रगति का केंद्र है। सरकार गन्ना किसानों को समय पर भुगतान, आधुनिक तकनीक और बेहतर प्रबंधन सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
अगेती गन्ने का रेट 415 रुपये और पछेती किस्म का 408 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है। बीते वर्ष किसानों को 1211 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया, जिसमें गोहाना व सोनीपत मिलों के भुगतान भी शामिल रहे। ऑनलाइन टोकन सिस्टम से किसानों के समय की बड़ी बचत हुई है।
समारोह में उत्कृष्ट गन्ना आपूर्ति करने वाले किसानों को सम्मानित किया गया। मंत्री ने कहा कि यह सत्र केवल उत्पादन नहीं, बल्कि समृद्धि और नए अवसरों का प्रतीक बनेगा।