हरियाणा बजट 2026-27 प्री-बजट बैठक
हरियाणा सरकार ने वित्त वर्ष 2026-27 के बजट की तैयारी के तहत फरीदाबाद में प्री-बजट परामर्श बैठक का आयोजन किया। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने की, जिसमें मंत्रियों, वरिष्ठ अधिकारियों और विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
इस बैठक में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने भी अपनी भागीदारी दर्ज कराई। चर्चा का मुख्य उद्देश्य जनता से प्राप्त सुझावों को बजट प्रक्रिया में शामिल करना रहा, ताकि प्रदेश के विकास, रोजगार, सामाजिक कल्याण और बुनियादी ढांचे को मजबूती दी जा सके। सरकार ने संकेत दिए कि आगामी बजट हरियाणा विज़न 2047 के लक्ष्यों को ध्यान में रखकर तैयार किया जाएगा।