आधुनिक खेल प्रबंधन का भारतीय मॉडल” सम्मेलन में संबोधन
सोनीपत के हरियाणा खेल विश्वविद्यालय राई में आयोजित “आधुनिक खेल प्रबंधन का भारतीय मॉडल” सम्मेलन में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि खेल अब केवल प्रतियोगिता नहीं रहे, बल्कि नवाचार, रोजगार और वैज्ञानिक प्रबंधन का विशाल क्षेत्र बन चुके हैं। उन्होंने बताया कि भारतीय खेल प्रबंधन का आधार चार M—Modernity, Mindset, Management और Moral Values—भविष्य की खेल नीति को नई पहचान देंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा ने खेल अवसंरचना पर हजारों करोड़ रुपये निवेश कर एक सशक्त बुनियाद तैयार की है, जिसके अंतर्गत राज्यभर में स्टेडियम, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, नर्सरियां और हाई-परफॉर्मेंस सेंटर बनाए जा रहे हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि वैज्ञानिक प्रशिक्षण और आधुनिक सुविधाओं के बल पर भारत आने वाले ओलंपिक में बेहतर प्रदर्शन करेगा।
सम्मेलन में विशेषज्ञों और शिक्षाविदों ने खेलों में भारतीय संस्कृति के समन्वय, नवाचार और प्रबंधन पर अपने विचार रखे, जो भारत के खेल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण दिशा प्रदान करेंगे।