विधानसभा में विधेयक पेश करते कैबिनेट मंत्री
हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने जनकल्याण और सांस्कृतिक धरोहर से जुड़े पांच महत्वपूर्ण विधेयक सदन में प्रस्तुत किए, जिन्हें सभी सदस्यों की सहमति से पारित कर दिया गया। इन विधेयकों को प्रदेश में सुशासन, पारदर्शिता और धार्मिक स्थलों के बेहतर प्रबंधन की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।
मंत्री ने बताया कि इन संशोधन विधेयकों से प्रमुख पूजा स्थलों और धार्मिक संस्थानों की व्यवस्थाएं अधिक सुव्यवस्थित होंगी तथा श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। सरकार का उद्देश्य धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों को आधुनिक प्रबंधन प्रणाली से जोड़ते हुए पारदर्शिता को मजबूत करना है।
सत्र के दौरान विपक्ष द्वारा उठाए गए सवालों पर जवाब देते हुए विपुल गोयल ने कहा कि वर्तमान सरकार किसान हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने आंकड़े प्रस्तुत करते हुए बताया कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में किसानों को पूर्ववर्ती सरकार की तुलना में कई गुना अधिक मुआवजा दिया गया है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हरियाणा सरकार जनकल्याण, किसान कल्याण और सांस्कृतिक संरक्षण के संतुलित मॉडल पर काम कर रही है, जिससे राज्य तेज गति से विकास की ओर अग्रसर है।