हथीन (पलवल), 27 सितंबर। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. हरीश कुमार वशिष्ठ के मार्गदर्शन में जिला रेडक्रॉस सोसायटी पलवल लोकतंत्र के महापर्व विधानसभा आम चुनाव में दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों की सहायतार्थ मतदान केंद्रों पर लगाए गए स्वयं सेवकों को प्रशिक्षित करने के लिए शुक्रवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हथीन में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
रेडक्रॉस सोसायटी पलवल की जिला प्रशिक्षण अधिकारी नीतू सिंह ने बताया कि 5 अक्तूबर को मतदान के दिन दिव्यांग व वरिष्ठ नागरिकों की सहायतार्थ स्वयं सेवकों मतदान केंद्र में उपलब्ध व्हील चेयर के माध्यम से उनको मतदान कराने में सहायता करेंगे। उन्होंने सभी स्वयं सेवकों को जागरूक करते हुए बताया कि अपने परिवार, आस पड़ोस के मतदाताओं को जागरूक करें की मतदान के दिन सर्वप्रथम मतदान करें।
इस अवसर पर सभी स्वयं सेवकों को जागरूक किया गया कि मतदान केंद्र पर यदि कोई मतदाता बेहोश हो जाए, घबराने लगे या उसे अन्य कोई दिक्कत आए तो उस पीडि़त को जरूरत अनुसार फस्र्ट एड उपलब्ध कराएं। इस अवसर पर सभी स्वयं सेवकों को जीवनदायनी तकनीकी सीपीआर का प्रयोगात्मक तरीका समझाया जो की इस वर्तमान समय में हर नागरिक को आना चाहिए।
Leave a Reply