नई दिल्ली, 20 सितम्बर, 2024 – दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के लिए एनएसयूआई पैनल के चारो उम्मीदवारों ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री देवेन्द्र यादव से मुलाकात की।
श्री देवेन्द्र यादव ने डूसू चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार रौनक खत्री, उपाध्यक्ष पद के लिए यश नंदाल, सचिव पद के लिए नम्रता जैफ और सहसचिव के लिए लोकेश चौधरी को पूरे बहुमत से विजयी होने के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि एनएसयूआई के पैनल में क्लीन स्वीप करने की क्षमता है।
इस अवसर पर एनएसयूआई के चारो उम्मीदवारों और प्रदेश अध्यक्ष श्री देवेन्द्र यादव के अलावा अ0भा0क0कमेटी के सचिव दिल्ली प्रभारी श्री दानिश अबरार व श्री सुखविंदर सिंह डैनी बंदाला, पूर्व सांसद श्री रमेश कुमार,एनएसयूआई प्रभारी श्री कन्हैया कुमार, एनएसयूआई अध्यक्ष श्री वरुण चौधरी, पूर्व मंत्री दिल्ली सरकार डा0 नरेन्द्र नाथ, कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन एवं पूर्व विधायक श्री अनिल भारद्वाज, दिल्ली एनएसयूआई अध्यक्ष आशिश लांबा, अ0भा0क0कमेटी सचिव श्री जितेन्द्र बघेल, पूर्व विधायक श्री जय किशन, श्री सुरेन्द्र कुमार, चौ. मतीन अहमद, सुरेंद्र कुमार, कुँवर करण सिंह, हसन अहमद, विजय लोचव, अमरीश गौतम, वरिष्ठ नेता श्री चतर सिंह और श्री इन्द्रजीत सिंह, प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष पुष्पा सिंह, आभा चौधरी, रागिनी नायक, नीतू वर्मा, विकास शौकीन, तरूण कुमार, तरूण त्यागी, संजय शर्मा, संजय चौधरी, तसवीर सोलंकी, वीरेन्द्र शर्मा और दिनेश एडवोकेट भी मौजूद थे।
श्री देवेन्द्र यादव ने कहा कि एनएसयूआई के चारों उम्मीदवार डूसू चुनाव में जीत का परचम लहराएंगे और 27 सितंबर को चुनाव होंगे और 28 को परिणाम के बाद एनएसयूआई के चारो उम्मीदवार दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों की समस्याओं का पूर्णतः हल निकालने के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि एनएसयूआई डूसू चुनाव में नई रणनीति के साथ उतरी है और छात्रों की समस्याओं और उनके भविष्य के मद्देनजर ही अपने चुनाव प्रचार को एजेंडा बनाया है। उन्होंने कहा कि मैं विश्वास के साथ कह सकता हू कि एनएसयूआई पैनल 4-0 से जीतेगा।
Leave a Reply