पलवल, 24 सितंबर। लोकतंत्र के महापर्व में सभी अपनी जिम्मेदारी निभाएं, 05 अक्तूबर को मतदान करने बूथ पर जरूर जाएं। यह आह्वïान मंगलवार को जिला प्रशासन द्वारा विधानसभा आम चुनाव-2024 में अधिक से अधिक मतदान करवाने को लेकर पलवल के कैंप स्थित पार्क में जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रचार अमले ने भजनों व गीतों के माध्यम से आमजन को किया।
विधानसभा आम चुनाव-2024 को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डा. हरीश कुमार वशिष्ठï के मार्गदर्शन और स्वीप गतिविधियों के नोडल अधिकारी अखिल पिलानी के नेतृत्व में जिलाभर में स्वीप गतिविधियों के तहत विभिन्न कार्यक्रम करवाए जा रहे हैं।
इसी कड़ी में जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की भजन पार्टी ने लोगों को भजनों और गीतों के माध्यम से 05 अक्तूबर को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के लिए जागरूक किया। भजन पार्टी के सदस्यों ने लोगों से आह्वïान किया कि वे लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित अवश्य करेंगे और अपने आस-पड़ोस के लोगों को भी मतदान करने के लिए जागरूक करेंगे।
Leave a Reply