पलवल, 25 सितंबर। जिला में हरियाणा विधानसभा आम चुनाव-2024 के चलते जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठï के मार्गदर्शन में स्वीप अभियान चलाया जा रहा है। जिले में मतदाता जागरूकता के लिए स्वीप (सिस्टेमेटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन) अभियान के अंतर्गत शिक्षण संस्थाओं, आंगनवाड़ी सेंटर, औद्योगिक संस्थान, रेडक्रॉस के अलावा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा निरंतर जागरूकता गतिविधियों के माध्यम से शत प्रतिशत मतदान का संदेश दिया जा रहा है। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
स्वीप अभियान के नोडल अधिकारी एवं एडीसी अखिल पिलानी ने बताया कि बुधवार को जिला प्रशासन की स्वीप एक्टिविटी के तहत जिला रैडक्रॉस सोसायटी द्वारा विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से आगरा चौक के नजदीक स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय बाल पलवल के बच्चों द्वारा रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया गया। इस अवसर पर सभी ने बढ़-चढक़र मतदान करने का संकल्प भी लिया।
Leave a Reply