पलवल, 21 सितंबर। जिला में आगामी 5 अक्तूबर को विधानसभा आम चुनाव में वोट प्रतिशत को बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से स्वीप गतिविधियां चलाई जा रही हैं, ताकि अधिक से अधिक लोग मतदान करने के प्रति जागरूक होवें। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए जिला के विद्यालयों तथा महाविद्यालयों में दिन-प्रतिदिन विद्यार्थियों को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने व अपने परिजनों के साथ-साथ आस-पास के क्षेत्र में रहने वाले मतदाताओं को भी मत के अधिकार का ज्ञान करवाते हुए जागरूक करने की शपथ दिलाई जा रही है।
स्वीप के नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठï के मार्गदर्शन में जिला में स्वीप गतिविधियां युद्ध स्तर पर चलाई जा रही हैं। उन्होंने आह्वïान करते हुए कहा कि आने वाली 5 अक्तूबर को विधानसभा आम चुनाव में जिला के सभी वोटर्स अपने मताधिकार का प्रयोग करके लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करें।
उन्होंने बताया कि स्वीप गतिविधियों के तहत डा. भीमराव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय, राजकीय कन्या महाविद्यालय मंडकोला और राजकीय महाविद्यालय हथीन में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिनमें विद्यार्थियों ने बढचढ कर हिस्सा लिया और विधानसभा आम चुनाव-2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वयं भी मतदान करने और अन्य मतदाताओं को अपने मत का प्रयोग करने को लेकर भी जागरूक करने की शपथ ली। स्वीप गतिविधियों के तहत कार्यक्रम आयोजित करने में अन्य विभागों के साथ-साथ जिला रैडक्रॉस सोसायटी भी अपनी अहम भूमिका निभा रही है। यह अपने आयोजनों के माध्यम से जिला की तीनों विधानसभा नामत: पलवल, होडल व हथीन के मतदाताओं से आगामी विधानसभा आम चुनाव में शत प्रतिशत वोटिंग करने को लेकर अधिक से अधिक मतदाताओं को जागरूक कर रहे हैं।
Leave a Reply