Advertisement

डीसी डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने होडल अनाज मंडी में आने वाले किसानों को धान की फसल बेचने में किसी प्रकार की परेशानी….धान की खरीद के लिए किए गए प्रबंधों का किया निरीक्षण

होडल (पलवल) 25 सितंबर। जिला उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बुधवार को होडल अनाज मंडी में धान की खरीद के लिए किए गए प्रबंधों का निरीक्षण किया तथा मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कहा कि अनाज मंडी में आने वाले किसानों को धान की फसल बेचने में किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए और किसानों के लिए अनाज मंडी में संपूर्ण सुविधाएं समय रहते उपलब्ध करवाने की व्यवस्था करें।
डीसी ने मौजूद संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिए कि वे जारी की गई हिदायत अनुसार खरीद कार्य करें। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने मार्केट कमेटी के सचिव को मंडी में किसानों को दी जाने वाली सभी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने मंडी में साफ-सफाई, बिजली, पेयजल और शौचालय आदि की व्यवस्था समेत मंडी के दोनों गेटों के साथ-साथ अन्य जगहों पर सीसीटीवी कैमरों के सुचारू रूप से संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
अनाज मंडी का दौरा करते हुए डीसी ने किसानों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को भी सुना। उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने मार्किट कमेटी के मंडी सुपरवाइजर को निर्देश दिए कि किसानों की फसल की खरीद में पारदर्शिता से कार्य किया जाए, इसमें किसी भी प्रकार कोताही न बरती जाए। उपायुक्त ने किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। इस अवसर पर डीएफएससी सीमा शर्मा, डीएम वेयरहाउस मनोज पाराशर, राइस मिल एसोसिएशन के प्रधान नरेश कुमार समेत मार्केट कमेटी के सचिव, आढ़ती व किसान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *