Advertisement

पलवल जिला के तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों-हथीन, होडल व पलवलकी रेंडमाइजेशन प्रक्रिया शनिवार को जिला सचिवालय स्थित सभागार में सामान्य शिवराज सिंह वर्मा और एमएल चौहान की अध्यक्षता में करवाई गई।

पलवल, 28 सितंबर। हरियाणा विधानसभा चुनाव-2024 में पलवल जिला के तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों-हथीन (82), होडल (83) व पलवल (84) के लिए 29 वीवीपैटस की रेंडमाइजेशन प्रक्रिया शनिवार को जिला सचिवालय स्थित सभागार में सामान्य पर्यवेक्षक शिवराज सिंह वर्मा और एमएल चौहान की अध्यक्षता में करवाई गई। यह प्रक्रिया राजनैतिक दलों व उम्मीदवारों के प्रतिनिधि और एजेंटस की मौजूदगी में करवाई गई।
पलवल और होडल विधानसभा के लिए जनरल ऑब्जर्वर शिवराज सिंह वर्मा और हथीन विधानसभा के लिए जनरल ऑब्जर्वर एमएल चौहान की अध्यक्षता में 29 वीवीपैटस की सप्लीमेंट्री रेंडमाइजेशन करवाई गई। उन्होंने बताया कि इन 29 में से 82-हथीन विधानसभा क्षेत्र में 10, 83-होडल(अ.जा.) विधानसभा क्षेत्र में 8 व 84-पलवल विधानसभा क्षेत्र में 11 वीवीपैटस अलॉट करवाई गई है। सामान्य पर्यवेक्षकों द्वारा बताया गया कि विधानसभा आम चुनाव की पारदर्शिता एवं निष्पक्षता बनाए रखने के लिए रेंडमाइजेशन अति महत्वपूर्ण प्रक्रिया है, जो चुनाव लडऩे वाले राजनैतिक दलों की मौजूदगी में करवाई जाती है। यह प्रक्रिया पूरी तरह से कंप्यूटरीकृत होती है। इस अवसर पर एसडीएम संदीप अग्रवाल, एसडीएम रणवीर सिंह, नगराधीश अप्रतिम सिंह सहित राजैनितिक दलों व उम्मीदवारों के प्रतिनिधि व एजेंट्स आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *