फरीदाबाद : कोरोना महामारी से बचने के लिए हर व्यक्ति को टीकाकरण करवाना बेहद आवश्यक है।

फरीदाबाद, 1 अप्रैल। कोरोना महामारी से बचने के लिए हर व्यक्ति को टीकाकरण करवाना बेहद आवश्यक है। यह विचार सेक्टर-37 के सामुदायिक भवन में आयोजित टीकाकरण कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए केंद्रीय में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज यहां कहे। उन्होंने कहा कि कोरोना एक विश्वव्यापी महामारी है। जिसके बचाव के उपायों को अपनाने व इस बारे आमजन को प्रेरित करने के लिये केंद्र व राज्य सरकारे मिलकर योजनाबद्ध रूप से कार्य कर कर रही है। इस क्रम में टीकाकरण एक प्रभावशाली कदम है। जिसके लिए सभी आमजन को आगे आना होगा और उन्हें खुद को व अपने परिवार को  टीकाकरण का लाभ दिलवा कर कोरोना महामारी जैसी बीमारी से खुद को व अपने परिवार को इसके बुरे प्रभावों से बचाने का प्रयास करना होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बचाव के सभी उपायों को आमजन सरकार की हिदायतों अनुसार अपनाएं और साफ, सफाई, स्वच्छता व अन्य संबंधी उपायों को अपनाकर इससे बचाव को अपना कर खुदको व अपना परिवार को सुरक्षित रखे। उन्होंने स्वस्थ विभाग के प्रतिनिधियो द्वारा इस कार्य को सुचारु रूप से करने के लिये प्रोत्साहित किया वही दूसरी ओर स्थानीय लोगो को टीकाकरण मे प्रतिभागिता करने के लिये प्रेरित किया। इस अवसर पर निगम पार्षद जितेंद्र यादव, राजबाला सरदाना जिला अध्यक्ष  महिला मोर्चा, वीरेन्द्र यादव, आरडब्ल्यूए प्रधान अर्जुन वालिया, हाकीम सिंह, सुभाष गुप्ता, एडवोकेट के.के. शर्मा, अंजना रावत, सहित अनेकों गणमान्य व्यक्ति विशेष तौर पर उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here