फरीदाबाद, 19 सितंबर। चुनाव का पर्व-प्रदेश का गर्व थीम के साथ फरीदाबाद जिला की धरती पर गुरूवार को एक साथ मतदान के संकल्प के लिए लाखों हाथ उठे। बच्चों, युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक और बेटियों से लेकर महिलाओं ने पूरे उत्साहपूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग करने सहित अन्य लोगों को भी मतदान करने में भागीदार बनाने का संकल्प लिया। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी विक्रम सिंह द्वारा की गई इस सकारात्मक पहल में सरकारी, गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों, औद्योगिक इकाइयों, स्वास्थ्य केंद्रों सहित सभी विभागों से जुड़े हर वर्ग के लाखों लोग एक साथ इस पुनीत अभियान में सहभागी बनें।
सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं भागीदारी-स्वीप गतिविधियों के तहत जिला फरीदाबाद में एक साथ मतदाता जागरूकता की शपथ लेना विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशतता में वृद्धि करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन का यह संदेशात्मक कदम हरियाणा प्रदेश में एक अनूठा कदम माना जा सकता है। फरीदाबाद जिला में गुरूवार को एक साथ 12 बजे अपने-अपने प्रतिष्ठानों, स्कूलों, कालेजों, उद्योगों, कार्यालयों, आंगनवाड़ी केंद्रों सहित सभी सरकारी कार्यालयों में सभी ने इकट्ठा होकर शत-प्रतिशत मतदान करने का संकल्प लिया। 18 वर्ष से ऊपर से नागरिकों ने जहां मतदान का संकल्प लिया तो कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं ने अपने परिजनों व आस-पास के लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने की प्रतिबद्धता दोहराई। जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि जिला में आज प्रशासनिक व सामाजिक सहभागिता के साथ चला यह अभियान वास्तव में अनूठा रहा है और प्रत्येक व्यक्ति ने इस अभियान से जुडक़र मतदान प्रतिशतता में बढ़ोतरी की दिशा में आगे बढ़ने का संकल्प लिया है।
चुनाव के इस पर्व में प्रदेश का गौरव बढ़ाएंगे मतदाता : डीसी
फरीदाबाद में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं भागीदारी-स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत पं.जवाहर लाल नेहरू राजकीय महाविद्यालय प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह बतौर मुख्यातिथि पहुंचे। कार्यक्रम में युवा शक्ति को संबोधित करते हुए डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा महापर्व होता है और यह प्रत्येक नागरिक का सबसे बड़ा अधिकार है। ऐसे में मतदाताओं को उनके वोट के अधिकार के प्रति जागरूक करने के साथ ही चुनाव के इस पर्व में प्रदेश का गौरव बढ़ाते हुए मतदाताओं को भागीदार बनना है। उन्होंने मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाते हुए यह संदेश दिया कि युवा शक्ति समाज के प्रबंध प्रहरी होते हैं और वे चुनाव में अपनी वोट की शक्ति के बल पर सशक्त समाज की संरचना करने में प्रहरी की भूमिका अदा करते हैं। उन्होंने कहा कि युवा इस अवसर को चूकें नहीं क्योंकि जब तक वे निर्वाचन प्रक्रिया के साथ नहीं जुड़ेंगे तब तक वे लोकतंत्र की शक्ति और अपने वोट का महत्व नहीं जान पाएंगे। स्वीप के नोडल अधिकारी एवं एडीसी डा.आनंद शर्मा की देखरेख में सिस्टमेटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन-स्वीप के माध्यम से जिला प्रशासन का लक्ष्य प्रत्येक मतदाता तक पहुंचते हुए नागरिकों की जिम्मेदारी और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने के महत्व को सुदृढ़ करना है।
स्वीप के ब्रांड एंबेसडर लोकेश ने की अपील :
नेहरू राजकीय महाविद्यालय प्रांगण में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में फरीदाबाद जिला में चल रही स्वीप गतिविधियों के ब्रांड एंबेस्डर एवं फिटनेस मॉडल लोकेश राजपूत ने युवा शक्ति को चुनाव के पर्व में अपने वोट के बल पर अपनी शक्ति का सही उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। लोकेश ने कहा कि फरीदाबाद जिला प्रशासन डीसी विक्रम सिंह के कुशल नेतृत्व में मतदाता जागरूकता की जो अलख जगा रहा है वह प्रेरणादायक है। विभिन्न जागरूकता माध्यमों से एक ही संदेश दिया जा रहा है कि हर मतदाता अपने मत का प्रयोग कर लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे। जागरूकता कार्यक्रम में सीएसआर के एसीईओ गौरव सिंह, प्राचार्य डा.चंद्रशेखर वशिष्ठ ने भी युवा शक्ति को मताधिकार का उपयोग करने का संदेश दिया।
विद्यार्थियों ने ली परिजनों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने की शपथ :
डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह के कुशल नेतृत्व में पूरे जिला ने एक साथ मिलकर लोकतंत्र के सबसे बड़े चुनाव पर्व मे बढ़चढ़ कर भाग लेने का संकल्प लिया। डीसी के आह्वान पर शिक्षण संस्थाओं में शिक्षकों व विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता की इस सार्थक मुहिम में आहुति डाली। वहीं अन्य संस्थाओं व सरकारी कार्यालयों में मतदाता जागरूकता के इस कार्यक्रम में पूरा फरीदाबाद अधिक से अधिक मतदान करने के लिए अपने दायित्व का निर्वहन करने के लिए प्रेरणादायक बनने की दिशा में आगे बढ़ा।
Leave a Reply