फरीदाबाद : जिला रेडक्रॉस सोसायटी फरीदाबाद जल्द शुरू करने जा रही है कोविड केअर सेंटर

फरीदाबाद, 3 मई। कोविड- 19 महामारी के  बढ़ते केसों के कारण बिस्तर, ऑक्सिजन और दवाइयों का अभाव होता जा रहा हैं जिससे दिन प्रतिदिन मानव जीवन की हानि हो रही है इसी को मद्देनजर रखते हुए मानवीय संस्था भारतीय रैड क्रॉस सोसाइटी ,हरियाणा राज्य शाखा  चंडीगढ से प्राप्त निर्देशानुसार श्री यशपाल उपायुक्त फ़रीदाबाद के मार्गदर्शन मे  जिला रेडक्रॉस सोसायटी फरीदाबाद के द्वारा फरीदाबाद में बेड के अभाव को देखते हुए रैड क्रॉस नशामुक्ति केंद्र सेक्टर 14 फरीदाबाद के प्रांगण मे स्थित विभिन्न भवनों मैं  40 बिस्टरो वाला  कोविद केयर सेंटर बनाने जा रही है।

इस केंद्र के संचालन की रूपरेखा तैयार करने हेतु सोसाइटी के सचिव विकास कुमार ,सहसचिव बिजेंद्र सौरोत तथा विमल खण्डेलवाल समन्वयक प्लाज्मा ,पुरषोत्तम सैनी  की संयुक्त टीम ने प्रस्तावित केंद्र के लिए विभिन्न जरूरत की चीजों के लिए जगह का मुआयना किया  ।सोसाइटी के सचिव श्री विकास कुमार ने बताया कि इस कोविद केअर सेंटर मे 40 कोविद मरीजो के रहने की व्यवस्था की जाएगी तथा उनके लिए भोजन की व्यवस्था निःशुल्क की जाएगी  रेड क्रॉस सोसाइटी राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली की निगरानी में संचालित होने वाले कोविद केअर सेंटर  मे 40 कोविद मरीजो के मुफ्त ऑक्सीजन, मुफ्त दवाइयों के अलावा भोजन की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी 40 मरीजो मे से 20 मरीजो के लिए सभी प्रकार की सुविधाओ के लिए  होने वाला खर्च राज्य  रेड क्रॉस सोसायटी की वाईस चेयर पर्सन श्रीमती सुषमा गुप्ता के द्वारा वहन किया जाएगा ।।इस केंद्र को सुचारू रूप से चलाने हेतु अन्य सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं का सहयोग भी लिया जाएगा।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here