फरीदाबाद / पलवल, 19 सितंबर। जिला प्रशासन जिला पलवल में आगामी 5 अक्टूबर को होने वाले हरियाणा विधानसभा आम चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कृतसंकल्प है। जिला प्रशासन की ओर से मतदाताओं को विभिन्न माध्यमों से बढ़चढक़र मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। जिला में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं भागीदारी (स्वीप) के तहत डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. हरीश कुमार वशिष्ठï के मार्गदर्शन में जिला पलवल के तीनों विधानसभा क्षेत्रों होडल, हथीन व पलवल में मतदाता जागरूकता से संबंधित विभिन्न प्रकार की जागरूकता गतिविधियां प्रभावी रूप से जारी हैं।
स्वीप गतिविधियों के नोडल अधिकारी एवं एडीसी अखिल पिलानी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रशासन का विधानसभा चुनाव में वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने पर पूरा फोकस है और उन क्षेत्रों की ओर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जहां पर गत लोकसभा चुनाव के दौरान वोट प्रतिशत कम रहा था। जिला प्रशासन की तरफ से इस बार मतदान प्रतिशत बढ़ाने की पुरजोर कोशिश की जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे आने वाली 5 अक्टूबर को अपना वोट जरूर डालें।
गुरूवार को स्वीप अभियान के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजन कर छात्रों सहित मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने बढ़चढक़र मतदान करने का संकल्प भी लिया। उन्होंने कहा कि मतदान करने के प्रति मतदाताओं को, खासकर युवा मतदाता व जो वोटर पहली बार मतदान करेंगे, उन्हें विभिन्न स्वीप गतिविधियों के माध्यम से अधिक से अधिक जागरूक किया जा रहा है, ताकि उनको अपने वोट के महत्व का पता चले और वे स्वयं ही मतदान करने के लिए आगे आएं।
Leave a Reply