फरीदाबाद : 21 अगस्त। एनआईटी-86 के विधायक नीरज शर्मा ने आज सेक्टर-12 स्थित जिला उपायुक्त के समक्ष मुख्यमंत्री घाोषणा के अन्तर्गत लंबित पड़े विकास कार्यों, डबुआ मंडी फड़ घोटाले की जांच एवं एयरफोर्स स्थित 100 मीटर में नगर निगम द्वारा विकास कार्य न कराने को लेकर एक संयुक्त मीटिंग ली।

फरीदाबाद : 21 अगस्त। एनआईटी-86 के विधायक नीरज शर्मा ने आज सेक्टर-12 स्थित जिला उपायुक्त के समक्ष मुख्यमंत्री घाोषणा के अन्तर्गत लंबित पड़े विकास कार्यों, डबुआ मंडी फड़ घोटाले की जांच एवं एयरफोर्स स्थित 100 मीटर में नगर निगम द्वारा विकास कार्य न कराने को लेकर एक संयुक्त मीटिंग ली। मीटिंग में फरीदाबाद के अतिरिक्त उपायुक्त तथा तथा फरीदाबाद, बड़खल, बल्लबगढ़ के एसडीएम भी मौजूद थे। विधायक नीरज शर्मा ने जिला उपायुक्त की अध्यक्षता में मीटिंग में एनआईटी-86 विधानसभा में मुख्यमंत्री घोषणा के तहत होने वाले तथा लंबित पड़े विकास कार्यों पर चर्चा की और पूछा की एनआईटी-86 में मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत होने वाले विकास कार्य कितने हो गये है और कितने होने बाकी है। उन्होंने अधिकारियों को बताया कि मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत लंबित पड़े विकास कार्यों को शीघ्र अति शीघ्र पूरा करवाए अगर कहीं भी किसी प्रकार की परेशानी आ रही है तो मुझे अवगत करवाया जाए। मीटिंग में विधायक नीरज शर्मा ने जिला उपायुक्त को फड़ घोटाले की जांच को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा जिस पर जिला उपायुक्त ने उन्हंें आश्वासन दिया कि जल्द ही इसकी जांच करवा दी जाएगी। उन्होंने जिला उपायुक्त को एयरफोर्स के आसपास 100 मीटर एरिया में नगर निगम द्वारा विकास कार्य नहीं करवाए जाने की बात भी रखी और उन्होंने जिला उपायुक्त से अनुरोध भी किया कि 100 मीटर में नगर निगम द्वारा विकास कार्य करवाए जाए जिस पर उपायुक्त ने कहा कि 100 मीटर के दायरे में होने वाले विकास कार्यों व अन्य मुद्दों को लेकर उन्होंने 4 सितम्बर को मीटिंग बुलाई है जिस पर हम चर्चा करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here