युवा से लेकर उम्रदराज लोगों ने पूरी शिद्दत के साथ लोकतंत्र के महापर्व में अपना योगदान दिया : जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह

फरीदाबाद, 22 नवंबर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव के लिए आज मतदान  शांतिपूर्वक सम्पन्न हुए। लोगों ने लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। युवा से लेकर उम्रदराज लोगों ने पूरी शिद्दत के साथ लोकतंत्र के महापर्व में अपना योगदान दिया। महिलाओं का उत्साह देखने लायक था। आमजन अब अपने मताधिकार के लिए जागरूक हो गया है। 

उन्होंने बताया कि पंचायत समिति सदस्यों के लिए फरीदाबाद ब्लाक से  60, बल्लभगढ़ ब्लाक से 118 और तिगावं ब्लाक से 65 लोगों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए थे। जिला परिषद के 10 और पंचायत समिति के 60 वार्डो के मतदान आज डाले गए। जिला मे कुल 226526 मतदाता हैं, इनमें से 121952 पुरुष और 100459 महिलाएं तथा ट्रांसजेंडर 15  हैं। जिला में कुल 311 बूथों पर वोट डाले जाएंगे। जिसमें 101 सामान्य, 90 संवेदनशील और 130 अति संवेदनशील बूथ है।

सायं 6 बजे मतदान केंद्र को बंद कर दिया गया और जो लोग मतदान केंद्र के अंदर रहे उनको ही वोट डालने दिया जायेगा। जिला समाचार लिखे जाने तक प्रतिशत 66.0% प्रतिशत चुनाव हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here