पलवल, 01 अक्तूबर। राष्ट्रीय स्वेच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर मंगलवार को जिला रैडक्रॉस सोसाइटी पलवल की ओर से डीसी एवं अध्यक्ष जिला रैडक्रॉस सोसायटी के मार्गदर्शन में सोसायटी की जिला प्रशिक्षण अधिकारी नीतू सिंह की देखरेख में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बाल औरंगाबाद, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बाल होडल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, हसनपुर में छात्रों को 18 वर्ष उपरांत रक्तदान के लिए जागरूक किया गया तथा स्वस्थ लोगों से रक्तदान करने बारे शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर छात्रों को मतदान केंद्र पर बुजुर्गों एवं दिव्यांग मतदाताओं की सहायता करने हेतु विस्तार से जानकारी दी गई तथा प्राथमिक सहायता और सीपीआर के बारे में प्रयोगात्मक तरीके से प्रशिक्षण भी दिया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रंजना गुप्ता, प्रधानाचार्य राकेश बघेल, प्राथमिक सहायता प्रवक्ता रामचंद, योगेश सौरोत, प्रभु दयाल आदि मौजूद रहे।
Leave a Reply