Advertisement

विधानसभा आम चुनाव-2024 के दृष्ठिïगत जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठï के दिशा-निर्देशन में मंगलवार से जिला की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में पोलिंग पार्टियों की सुबह-शाम के सत्रों में दो दिवसीय ट्रेनिंग प्रारंभ हुई।

पलवल, 24 सितंबर। विधानसभा आम चुनाव-2024 के दृष्ठिïगत जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठï के दिशा-निर्देशन में मंगलवार से जिला की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में पोलिंग पार्टियों की सुबह-शाम के सत्रों में दो दिवसीय ट्रेनिंग प्रारंभ हुई। पलवल विधानसभा के लिए पोलिंग पार्टियों के लिए एसपीएस इंटरनेशनल स्कूल हुडा सेक्टर-2 में प्रशिक्षण शिविर लगाया गया। वहीं होडल विधानसभा के लिए राजकीय महाविद्यालय होडल और हथीन विधानसभा के लिए बीडीपीओ कार्यालय हथीन में पोलिंग पार्टियों को प्रशिक्षण दिया गया।
  पलवल विधानसभा के लिए पोलिंग पार्टियों के लिए एसपीएस इंटरनेशनल स्कूल, हुडा सेक्टर-2 में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण शिविर में विशेष रूप से सामान्य पर्यवेक्षक शिवराज सिंह वर्मा और जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठï ने शिरकत की। इस अवसर पर सामान्य पर्यवेक्षक शिवराज सिंह वर्मा ने कहा कि पोलिंग पार्टियों को चुनाव आयोग द्वारा दी गई सभी हिदायतों का पूर्णता से पालन करना है। इसमें किसी भी प्रकार की गलती की कोई गुंजाइश नहीं है। प्रशिक्षण के दौरान सामान्य ऑब्जर्वर ने पोलिंग पार्टिंयों को टेंडर वोट, चैलेंज वोट, टेक्सट वोट, पोस्टल बैलेट, क्लोज बटन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी।

प्रशिक्षण शिविर में मास्टर ट्रेनरों द्वारा ईवीएम से संबंधित बारीकी से जानकारी देने का उद्देश्य यही होता है कि मतदान के लिए बिना किसी परेशानी के पोलिंग पार्टियां बेहतर ढंग से चुनाव संपन्न करवा सके। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठï ने कहा कि निष्पक्ष और पारदर्शिता से चुनाव संपन्न करवाने में पोलिंग पार्टियों का अहम रोल होता है, इसलिए प्रशिक्षण के दौरान पोलिंग पार्टी के सभी सदस्य ईवीएम के बारे में संपूर्ण जानकारी हासिल कर लें, ताकि उन्हें मतदान करवाने में किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके अलावा उन्होंने कहा मतदान प्रक्रिया के दौरान पोलिंग पार्टी सदस्य धैर्य बनाकर कार्य करें। वहीं चुनाव सामग्री जमा करवाने के दौरान भी जल्दबाजी न करें। इसके अलावा मतदान संबंधी सभी फॉर्म भी ट्रेनिंग के दौरान सही से भरना सीख कर जाएं, ताकि गलती की कोई गुंजाइश न रहे।
इस दौरान पलवल निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम ज्योति ने कहा कि निष्पक्ष और शांतिपूर्वक मतदान करवाने में पोलिंग पार्टियों की अहम भूमिका होती है, इसलिए पोलिंग पार्टी के सदस्य पूरी सर्तकता और जिम्मेदारी के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें। इस दौरान मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण में पोलिंग पार्टियों को चुनाव प्रक्रिया बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने ईवीएम के सभी तकनीकी पहलुओं के बारे में जानकारी दी। इस दौरान बड़ी स्क्रीन के माध्यम से ईवीएम की संपूर्ण प्रक्रियाओं को दिखाया गया। उन्होंने बताया कि पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्रों पर निष्पक्ष रहकर अपने कर्तव्य का निर्वहन करना होगा। उन्होंने बताया कि सभी मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग होगी ताकि मतदान प्रक्रिया पर निगरानी रखी जा सके। उन्होंने मतदान से पहल की जाने वाली तैयारियों के बारे में भी विस्तार पूर्वक बताया। इसके अलावा मॉक पोल के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई।
चुनाव का कार्य बहुत ही सतर्कता से करना चाहिए : एसडीएम रणवीर सिंह  
होडल-विधानसभा क्षेत्र होडल के चुनाव कार्य में नियुक्त पोलिंग पार्टियों को चुनाव की द्वितीय रिहर्सल का आयोजन दो पारियों में राजकीय महाविद्यालय होडल के कॉन्फ्रेंस हॉल में होडल के निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीम रणवीर सिंह  के मार्गदर्शन में किया गया। रिहर्सल के दौरान निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम रणवीर सिंह ने कहा चुनाव का कार्य बहुत ही सतर्कता से करना चाहिए। छोटी सी भूल भी बहुत बड़ी हो सकती है इसलिए बार-बार प्रेजाडिंग डायरी को पढ़ें और चुनाव आयोग द्वारा दिए गए सभी निर्देशों की पालना करते हुए उनके अनुरूप ही पोलिंग पार्टी कार्य करें। मास्टर ट्रेनर नरेंद्र कुमार, सुरेंद्र सिंह, हरीश व राम अवतार ने चुनाव की बारीकियां को पोलिंग पार्टियों को विस्तार पूर्वक बताया। मास्टर ट्रेनर सुरेंद्र सिंह ने कहा मतदान से पहले मॉक पोल करना है और मॉक पोल के बाद क्लियर करना न भूले। इस अवसर पर सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं तहसीलदार होडल अनिल कुमार व नायब तहसीलदार मोहम्मद खान सहित पोलिंग पार्टियों के सदस्य मौजूद रहे।
चुनाव के कार्य में कोई भी लापरवाही न बरती जाए : हथीन निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम संदीप अग्रवाल
हथीन में खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय के हॉल में सुबह और शाम के दो सत्र में लगाए प्रशिक्षण शिविरों में हथीन निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम संदीप अग्रवाल ने बारीकी से पीओ, एपीओ व पोलिंग ऑफिसर  व सेक्टर ऑफिसर को उनके कार्य और जिम्मेदारियों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि 05 अक्तूबर को होने वाले विधानसभा आम चुनाव में लगाए गए अधिकारी और कर्मचारी तालमेल बनाकर निष्पक्ष व पादर्शिता से अपने बूथ पर चुनाव संपन्न करवाएं। चुनाव के कार्य में कोई भी लापरवाही न बरती जाए। इस दौरान मास्टर ट्रेनरों ने पोलिंग पार्टियों के सदस्यों को मतदान के दौरान होने वाली हर प्रक्रिया व ईवीएम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर बीडीपीओ नरेश कुमार तथा एआरओ भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *