पलवल, 20 सितंबर। पलवल जिला प्रशासन आगामी 5 अक्टूबर को पलवल जिला के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले हरियाणा विधानसभा आम चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कृतसंकल्प है। जिला प्रशासन की ओर से मतदाताओं को विभिन्न माध्यमों से बढ़चढक़र मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। जिला के विभिन्न विभागों द्वारा सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं भागीदारी (स्वीप) के तहत डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. हरीश कुमार वशिष्ठï के मार्गदर्शन में जिला पलवल के तीनों विधानसभा क्षेत्रों होडल, हथीन व पलवल में मतदाता जागरूकता से संबंधित विभिन्न प्रकार की जागरूकता गतिविधियां प्रभावी रूप से जारी हैं।
स्वीप गतिविधियों के नोडल अधिकारी एवं एडीसी अखिल पिलानी ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को स्वीप अभियान के तहत विभिन्न प्रकार के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजन कर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने बढ़चढक़र मतदान करने का संकल्प भी लिया। जिला रेडक्रॉस सोसाइटी पलवल द्वारा लघु सचिवालय में मतदाताओं को जागरूक करते हुए आगामी 5 अक्टूबर को बढ़चढक़र मतदान करने की शपथ दिलाई गई। जिला रेडक्रॉस सोसाइटी तथा जन स्वास्थ्य एवं शिक्षा समिति ने मिलकर जीडीडीएसडी कॉलेज में जाकर बच्चों को मतदान के लिए जागरूक करने की शपथ भी दिलाई गई। जिला रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा पलवल डोनर क्लब (ज्योति पुंज) के साथ मिलकर जनमानस को 100 प्रतिशत मतदान के लिए जागरुकता अभियान चलाया गया। सचिव जिला रेडक्रॉस सोसाइटी, पलवल के कुशल मार्गदर्शन में रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा आह्वïान किया गया कि मतदाता अपने मताधिकार का बढ़चढक़र प्रयोग करें। जिला विकास एवं पंचायत विभाग की ओर से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए दीवारों पर विभिन्न प्रकार के मतदाता जागरूकता स्लोगन लिखवाकर बढ़चढक़र मतदान करने का संदेश दिया जा रहा है।
Leave a Reply