पलवल, 21 सितंबर। चुनाव आयोग द्वारा विधानसभा आम चुनाव-2024 लिए जिला की पलवल और होडल विधानसभा के लिए नियुक्त किए सामान्य पर्यवेक्षक (जनरल ऑब्र्जवर) शिवराज सिंह वर्मा (आईएएस)ने पलवल विधानसभा क्षेत्र में बनाए गए मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने बूथों पर जाकर मतदान को लेकर की गई व्यवस्थाएं व प्रबंधों की जांच की और संबंधित अधिकारियों व बीएलओज को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
सामान्य पर्यवेक्षक शिवराज सिंह वर्मा ने 05 अक्तूबर को होने वाले विधानसभा आम चुनाव-2024 को लेकर पलवल के गोस्वामी गणेशदत्त सनातन धर्म महाविद्यालय, आईटीआई और राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय, कैंप में बनाए गए मतदान केंद्रों में की गई तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि चुनाव के मद्देनजर मतदान केंद्रों पर मतदाताओं व पोलिंग पार्टी की सुविधा के लिए सभी प्रबंध पूरे कर लिए जाएं। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार मतदान केंद्रों पर बिजली-पानी, रैंप व शौचालय व साफ-सफाई सहित सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने बीएलओज समेत अन्य अधिकारियों को कहा कि सभी अपनी चुनावी ड्यूटी पूरी ईमानदारी के साथ और आपस में समवन्य स्थापित करके करें। अपने कार्य के बारे में किसी भी तरह की शंका होने पर अपने उच्च अधिकारी से मार्गदर्शन लेकर दूर कर लें। चुनावी ड्यूटी में लापरवाही की कोई जगह नहीं होती है, इसलिए सभी अधिकरी पूरी जिम्मेदारी के साथ अपने कार्य का निर्वहन करें। निरीक्षण के दौरान सामान्य पर्यवेक्षक शिवराज सिंह वर्मा ने मौजूद मौजिज लोगों से बातचीत कर मतदान केंद्रों पर की गई व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर बीएलओज सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Leave a Reply