अध्यापकों के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित

फरीदाबाद, 23 दिसम्बर। विद्यालय शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए निष्ठा 2.0 के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर- 3 बल्लभगढ़ में अपने बल्लभगढ़ ब्लाक के सभी पीजीटी और विद्यालय प्रमुखों के लिए दिनांक 20 दिसंबर से 31 दिसंबर तक के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। जहां एनसीईआरटी नई दिल्ली के दिशा निर्देशन में, डाइट पाली फरीदाबाद के सौजन्य से चौथे दिन यहां विशेष गतिविधियां देखने को मिली।

प्रशिक्षण प्रभारी वीना वासुदेवा के अनुसार यहां प्रत्येक बैच को 2 दिन के लिए आना पड़ता है। जहां एससीईआरटी गुरुग्राम से प्रशिक्षित होकर आए हुए मास्टर ट्रेनर जल वंत सिंह, नंदकिशोर, रूपाली, कुलदीप,अमित अपने रुचिकर तरीकों से गतिविधियों सहित खेल खेल में प्रभावी शिक्षण विधि समझा रहे हैं। आज के विशेष सत्र में जलवंत सिंह ने स्कूल नेतृत्व पर प्रशिक्षणार्थियों के साथ न केवल विशेष संवाद स्थापित किया बल्कि सभी पीजीटी के साथ बाहर खुले मंच पर नेतृत्व कौशल उभारने हेतु नेता कौन, वैचारिक दृश्य तैयार करना, त्वरित निर्णय जैसी गतिविधियां बड़े रोचक तरीके से आयोजित करवाई । दूसरे सत्र में नंदकिशोर ने शिक्षा विभाग की नई पहलुओं पर गहन जानकारी साझा की। चौथे दिन का तीसरा सत्र रूपाली के द्वारा लिया गया। जिसमें खेल खेल में शिक्षा को पढ़ाई जाने पर जोर दिया गया। दो – दो दिवसीय निष्ठा के इस प्रशिक्षण के उपरांत प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस बीच आयोजक विद्यालय के प्राचार्य धर्मवीर ने इस प्रशिक्षण के लिए जलपान व आवश्यक सामग्री का विशेष प्रबंध किया हुआ था। आज के निर्धारित 104 प्रतिभागियों में से 92 ने अपनी उपस्थिति दर्ज की थी प्रशिक्षण लेते समय सभी प्रतिभागी प्रफुल्लित नजर आए। उन्होंने इस प्रशिक्षण को अपने विद्यालय के लिए महत्वपूर्ण बताया और विश्वास दिलाया कि वह इन विधियों को अपने शिक्षण में अवश्य प्रयोग करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here