आईपी कॉलोनी सेक्टर 30 -33 के प्रधान जेपी भारद्वाज ने इंडिया स्टेटस टाइम्स की संवाददाता सुकीर्ति से बातचीत के दौरान बताया कि प्रशासन द्वारा एक तरफा मनमानी कार्यवाही….

आईपी कॉलोनी सेक्टर 30 -33 के प्रधान जेपी भारद्वाज ने इंडिया स्टेटस टाइम्स की संवाददाता सुकीर्ति से बातचीत के दौरान बताया कि प्रशासन द्वारा एक तरफा मनमानी कार्यवाही करके जन कार्यों पर शुक्रवार को ताला लगा दिया गया बगैर किसी पूर्व सूचना के l जिससे कॉलोनी के अंदर निवासियों में काफी रोष फैला हुआ है तथा जिसके परिणाम स्वरूप कॉलोनी के निवासियों ने आरडब्लूए के साथ मिलकर के धरना प्रदर्शन आरडब्लूए ऑफिस के सामने शुरू कर दिया है और जिसमें काफी जनसमर्थन मिल रहा है l आज कॉलोनी के सभी समाजों के लोग धरने में बैठे और उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा की प्रशासन द्वारा बदले की भावना से प्रेरित होकर के आरडब्लूए ऑफिस को सील किया गया है जिससे वहां पर जन कार्य पूर्ण रूप से ठप हो गए हैं l

प्रधान जेपी भारद्वाज से बात करने पर ज्ञात हुआ की शिकायतकर्ता के संबंध प्रशासनिक अधिकारियों के साथ होने के कारण यह निंदनीय कार्यवाही की गई है l
जिस जगह को सील किया गया है वह एक teen shed में बनी हुई है ।
वहां पर वैक्सीनेशन ,कोविड-19 Test,ब्लड डोनेशन कैंप ,वरिष्ठ नागरिक हेल्पलाइन,एमसीएफ के सभी प्रकार के कैंप, कॉविड 19 के दौरान तकरीबन 72000 लोगों को पका हुआ खाना ,12000 लोगों को सुखा राशन ,गरीब लोगों को पहनने के लिए कपड़े और प्रतिमा भंडारा का आयोजन इसी जगह के माध्यम से कराया जाता है l आज के धरने का समर्थन करने के लिए निवासियों के अतिरिक्त पंजाबी समाज ,पूर्वांचल समाज ,मलयाली समाज, ब्राह्मण समाज, अग्रवाल समाज, वरिष्ठ नागरिक एवं महिलाओं तथा समाज के प्रतिनिधि एवं सदस्य उपस्थित रहे l
कल भी शांतिपूर्ण धरना जारी रहेगा और काफी संख्या में लोगों के उपस्थित होने का दावा उन्होंने किया l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here