एसडीएम अपराजिता के मार्गदर्शन में स्थानीय अनाज मण्डी में खरीफ फसल खरीद सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार खरीद कार्य चल रहा है।

फरीदाबाद (बल्लभगढ़), 18 अक्टूबर। एसडीएम अपराजिता के मार्गदर्शन में स्थानीय अनाज मण्डी में खरीफ फसल खरीद सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार खरीद कार्य चल रहा है। एसडीएम ने कृषि विपणन बोर्ड तथा सरकारी खरीद एजेंसियों के अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिये हैं कि वे  किसानों और आढतियो के बीच तालमेल बनाकर फसल खरीद बेहतर तरीके से करें।

हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड के स्थानीय अनाज मण्डी के सचिव ऋषि कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा हिदायतों के अनुसार मण्डी में कपास,  धान व बाजरा की खरीद की जा रही है। धान की पी.आर. किस्म की खरीद एमएसपी 1888 रूपये प्रति क्विंटल की दर से और बाजरा की खरीद 2150 रूपये प्रति क्विंटल की दर से की जा रही है। उन्होंने आगे बताया कि गत शनिवार को सायं तक लगभग 90 हजार 500 क्विंटल धान की खरीद कर ली गई है। कपास की 14 हजार 20 क्विंटल और बाजरा की 13 हजार 942 क्विंटल खरीद की जा चुकी है।

उन्होंने बताया कि धान व बाजरा की खरीद एसएचडब्लूसी तथा हैफेड द्वारा सरकारी हिदायतों के अनुसार की जा रही है। स्थानीय कृषि विपणन बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार धान की 1509 किस्म की अब तक 74 हजार 451 क्विंटल, सरबती किस्म की 4183 क्विंटल, पी.आर. किस्म 5929 क्विंटल तथा 1121 किस्म 3957 क्विंटल खरीद अब तक की गई है। इसी प्रकार बाजरा की 13 हजार 942 क्विंटल और कपास की 14 हजार 20 क्विंटल खरीद अब तक किसानों से की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here