कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ के सिविल रेस्ट हाउस में की अधिकारियों के साथ मासिक समीक्षा बैठक

फरीदाबाद/बल्लभगढ़, 15 अप्रैल। प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ के सिविल रेस्ट हाउस में अधिकारियों के साथ मासिक समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान अधिकारियों से शहर में चल रहे विकास कार्यों के अलावा जनता को सरकार की तरफ से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।

इस मौके पर परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा ने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं कि अपने-अपने विभागों में बेहतर कार्य करें और जनता को आने वाली समस्याओं का निवारण करें। इस मौके पर परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा ने राशन डिपो पर पूरी मात्रा में राशन न मिलने की शिकायतों पर जिला खाद्य एवं अपूर्ति नियंत्रक विनलेश सहरावत को निर्देश दिए है कि वे समय-समय पर राशन डिपो की मौके पर पहुँचकर जांच करें ताकि गरीब को पूरा राशन मिल सके। परिवहन मंत्री ने कहा कि अगले 6 महीने तक हरियाणा सरकार और केंद्र सरकार से मिलाकर 10 किलो प्रति व्यक्ति राशन दिया जा रहा है। यदि किसी को यह राशन नहीं मिल रहा है तो वे एसडीएम, खाद्य आपूति अधिकारी और मेरे से इसकी शिकायत कर सकते हैं।

मंत्री श्री शर्मा ने एसडीएम त्रिलोकचंद को भी कहा कि वे भी राशन डिपो के साथ साथ स्कूलो में भी जाकर वहां की व्यवस्थाओं का निरक्षण करें, साथ ही शिक्षा अधिकारियों के लिए हिदायतें दी हैं कि वे सरकारी स्कूलों में जाकर चेकिंग करें, ताकि सरकार के बेहतर शिक्षा को लेकर किये जा रहे प्रयास सफल हो सकें। परिवहन मंत्री पण्डित मूलचंद शर्मा ने कहा कि राशन डिपो पर गड़बड़ी मिलने पर डिपो धारकों पर कार्यवाही की जाएगी, वही अगर अधिकारी राशन डिपो धारकों के साथ मिलकर गरीब का राशन डकारते हुए पाए गए तो विजिलेंस जांच कराएंगे।

इसके अलावा परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा ने आगामी वीरवार 21 अप्रैल को बल्लभगढ़ पंचायत भवन में वृद्धा पेंशन के लिए मेडिकल जांच के लिए भी जिला समाज कल्याण अधिकारी सुशीला को दिशा-निर्देश दिए हैं कि बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पात्र बुजुर्गों को पेंशन बनवाने के लिए इधर-उधर न भटकना पड़े।  इसलिए यह कैम्प लगवाते रहें।

इसके अलावा परिवहन मंत्री ने ट्रैफिक व्यवस्था को भी बल्लभगढ़ में दुरुस्त करने की बात कही। इस मौके पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर सुरेंद्र यादव ने कहा कि अगले 10 दिन में वे ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने का प्रयास करेंगे।

समीक्षा बैठक में  भाजपा नेता टिपरचंद शर्मा, एसडीएम त्रिलोकचंद, डीसीपी जयवीर राठी, नगर निगम के जॉइंट कमिशन्नर अनिल यादव, बिजली विभाग के कार्यकारी अभियंता नीरज दलाल, जिला खाद्य आपूर्ति एवं नियंत्रक विंनलेश सहरावत, नेशनल हाइवे के अतिरिक्त प्रोजेक्ट अधिकारी धीरज सिंह, पीडब्ल्यूडी के एसडीओ जसमेर सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी बलवीर कौर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here