गेंहू व सरसों की खरीद और लिफ्टिंग निरंतर जारी: डीसी जितेन्द्र यादव

फरीदाबाद, 14 अप्रैल। उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने कहा है कि रबी खरीद सीजन के दौरान जिला की मंडियों में खरीद का कार्य गत एक अप्रैल से किया जा रहा है और लिफ्टिंग कार्य भी निरंतर जारी है। आज वीर वार तक विभिन्न मंडियों में 45225.1 मीट्रिक टन गेंहू और लगभग 6800  किव्ंटल सरसों की खरीद की गई है। उन्होंने जिला के किसानों का आह्वान किया है कि वे अपनी फसलों को सुखाकर एवं साफ करके मंडियों में लाए ताकि उन्हें फसल की बिक्री में सुविधा रहे।

डीसी जितेन्द्र यादव ने कहा है कि आज बुधवार तक जिला की मंडियों में 45225.1 मीट्रिक टन गेंहू की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की गई है। उन्होंने बताया कि आज वीरवार को 15042.5 मिट्रिक टन गेहूं की लिफ्टिंग भी कर दी गई है।

उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने आगे बताया कि बल्लभगढ़ मंडी में अब तक 8038.6 मीट्रिक टन गेंहू की खरीद की गई। ओल्ड फरीदाबाद मंडी में 2449 मीट्रिक टन गेंहू की खरीद की गई है। फतेपूर बिलोच मंडी में 3114.3 मीट्रिक टन गेंहू की खरीद की गई है। वही मोहना मंडी में 26005.7 मीट्रिक टन गेंहू की खरीद की गई है। तिगाव मंडी में 6017.5 मीट्रिक टन गेंहू की खरीद की गई है।

डीसी जितेंद्र यादव ने आगे कहा है कि जिला की विभिन्न मंडियों में  सरकार द्वारा रबी सीजन की विभिन्न फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है। गेंहू के लिए 2015 रुपये प्रति क्विंटल, जौं के लिए 1635 रुपये प्रति क्विंटल, सरसों के लिए 5050 रुपये प्रति क्विंटल तथा चना के लिए 5230 रुपये प्रति क्विंटल न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है।

उन्होंने बताया कि वीरवार को 1542 मिट्रीक टन गेहूं का उठान भी कर लिया गया है। जिला में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 2692.1 गेहूं खरीदी गई और 10471मिट्रिक टन की लिफ्टिंग की गई है।, हरियाणा वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन द्वारा 13867.1 गेहूं खरीदी गई है और 3527 मिट्रिक टन गेहूं की लिफ्टिंग की गई है। हैफेड द्वारा 4507.7 मिट्रिक टन गेहूं खरीदी गई और 999 मिट्रिक टन गेहूं की लिफ्टिंग की गई है। एफसीआई  द्वारा 758.2 मिट्रीक टन गेहूं की खरीद की गई और 45 मिट्रिक टन गेहूं की लिफ्टिंग की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here