गेहूं की खरीद और लिफ्टिंग जारी : डीसी जितेन्द्र यादव

फरीदाबाद, 21 अप्रैल : उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने कहा है कि रबी खरीद सीजन के दौरान जिला की मंडियों में खरीद का कार्य गत एक अप्रैल से किया जा रहा है और लिफ्टिंग कार्य भी निरंतर जारी है। आज वीरवार तक विभिन्न मंडियों में 59859.1 मीट्रिक टन गेहूं खरीद लिया गया है। उन्होंने जिला के किसानों का आह्वान किया है कि वे अपनी फसल को साफ करके मंडियों में लाए ताकि उन्हें फसल की बिक्री में सुविधा रहे।

डीसी जितेन्द्र यादव ने कहा है कि आज वीरवार तक जिला की मंडियों में 59859.1 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की गई है। उन्होंने बताया कि आज 35902 मीट्रिक टन गेहूं की लिफ्टिंग भी कर दी गई है।

         उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने आगे बताया कि बल्लभगढ़ मंडी में 8987.3 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई। ओल्ड फरीदाबाद मंडी में 2660 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है। फतेहपुर बिलोच   मंडी में 4770 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है। मोहना मंडी में 35391.3 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है। तिगाव मंडी में 8050.5 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है।

          डीसी जितेंद्र यादव ने आगे कहा है कि जिला की विभिन्न मंडियों में सरकार द्वारा रबी सीजन की विभिन्न फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है। गेंहू के लिए 2015 रुपये प्रति क्विंटल, जौं के लिए 1635 रुपये प्रति क्विंटल, सरसों के लिए 5050 रुपये प्रति क्विंटल तथा चना के लिए 5230 रुपये प्रति क्विंटल न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि वीरवार को  35902 मीट्रिक टन गेहूं का उठान भी किया गया है।

           जिला में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 36064.1 गेहूं खरीदी गई है।जबकि 23526 मीट्रिक टन गेहूं का उठान भी किया गया। हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा 16203.3 गेहूं खरीदी गई है।जबकि 8338 मीट्रिक टन गेहूं का उठान भी किया गया। हैफेड द्वारा 6615 मीट्रिक टन गेहूं खरीदी गई।जबकि 3647 मीट्रिक टन गेहूं का उठान भी किया गया। एफसीआई द्वारा 976.7 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है।जबकि 391 मीट्रिक टन गेहूं का उठान भी किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here