जल शक्ति अभियान-2 के बारे किया ग्रामीणों को जागरूक

फरीदाबाद,18 जुलाई।  उपायुक्त जितेन्द्र यादव द्वारा जारी दिशा निर्देश पर सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंखला में गांव पावटा, पाली, गोठङा में ग्रामीणों को जलशक्ति अभियान टू के तहत जागरूक किया गया । सीईओ जिला परिषद एवं जलशक्ति अभियान टू के जिला नोडल अधिकारी सतेन्द्र दुहन के मार्ग दर्शन में  आज सोमवार  को गावों में जागरूकता अभियान चलाते हुए ग्रामीणों को बताया गया कि किस प्रकार  सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में जिला फरीदाबाद में जल शक्ति अभियान-2 का अधिकारी बेहतर क्रियान्वयन करने के लिए जनभागीदारी जरूरी है। जनसहभागिता के बिना सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं बेहतर क्रियान्वयन सम्भव नहीं है। जलशक्ति अभियान  जलशक्ति अभियान टू के कार्यों को धरातल पर मूर्त रूप देने के लिए वचनबधता से कार्य करें। ग्रामीण अधिकारियो से तालमेल करके इसका लाभ उठाएं।  उन्होंने कहा कि बारिश के जल की संचित बूंद का उचित संरक्षण कर जल शक्ति अभियान टू को प्रभावी रूप से सफल बनाने में प्रशासन अपनी सक्रिय भूमिका अदा करें । उन्होंने कहा कि जल संकट की चुनौती का सामना सुदृढ़ तरीके से कर जल की महत्ता समझते हुए संरक्षित जल का सदुपयोग सुनिश्चित करें । उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में जल शक्ति के प्रति जागरूकता और प्रयास दोनों बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंखला में पानी से जुड़ी सभी योजनाओं पर तेजी से काम हो रहा है। वहीं खेतों में छोटे-छोटे तालाब बनाकर जल को संरक्षित किया जा रहा  है। इससे किसानों को फायदा होगा। इसमें मनरेगा के तहत जल संरक्षण करने वाली योजनाओं को लिया गया है । किस तरह से गांव में जल संरक्षण किया जा सकता है। एक एक करके विभिन्न विभाग वार पूरी जानकारी दी। जलशक्ति अभियान टू में  ग्राम सभा में मिट्टी कार्य, पानी सोखता निर्माण, तालाब निर्माण सहित वृक्षारोपण की योजनाएं शामिल की गई है।  जल शक्ति अभियान के तहत सोमवार को ब्लॉक फरीदाबाद के गांवों में जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग द्वारा जन जागरूकता अभियान चलाया गया अभियान के तहत गांव पावटा, पाली, गोठरा मोहताबाद में  स्कूल एवं ग्रामीणों को जल संरक्षण के बारे में जागरूक किया गया जानकारी देते हुए जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के जिला सलाहकार सत्यनारायण नेहरा ने बताया की जल शक्ति अभियान के तहत हर बूंद को सहेजने का कार्यक्रम चलाया हुआ है। इसी कार्यक्रम के तहत हमें जल संरक्षण के प्रति जागरूक होकर जल की कीमत को समझना होगा। स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पानी के बिना जीवन संभव नहीं है। अगर आज हमने पानी को नहीं सहेजा आने वाला कल बहुत भयानक होगा। अभी बारिश का समय चल रहा है। इसलिए हमें हर व्यक्ति को बारिश के पानी को सुरक्षित रखना होगा। जिससे आगे आने वाले संकट से बचा जा सके। इस मौके पर स्कूली बच्चों को जल संरक्षण की शपथ भी दिलवाई गई। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here