पंचायती राज संस्थाओ की वार्ड वाईज पुनरीक्षण मतदाता सूची की जा रही है तैयार : उपायुक्त कम जिला निर्वाचन अधिकारी जितेन्द्र यादव

फरीदाबाद, 25 मई। उपायुक्त कम जिला निर्वाचन अधिकारी जितेन्द्र यादव ने बताया कि हरियाणा राज्य चुनाव आयोग द्वारा जारी अधिसूचना की हिदायतो व निर्देशों के अनुसार 01 जनवरी 2022 क्वालीफाइंग तिथि मानकर और 05 जनवरी 2022 प्रकाशित की गई विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों के आधार पर फरीदाबाद जिला  की पंचायती राज संस्थाओं की वार्ड वाईज पुनरीक्षण मतदाता सूची तैयार की जा रही है। वे सभी नागरिक जिनका नाम पंचायती राज संस्थाओं की वार्ड वाइज मतदाता सूची में नहीं हैं। यदि किसी अपात्र मतदाता, मृतक और स्थान छोड़कर चले गए अथवा डबल दर्ज है। किसी के नाम इत्यादि में गलती है अथवा किसी दूसरे वार्ड/मतदान केन्द्र से अपना नाम बदलवाना चाहता है। तो वह व्यक्ति जिला निर्वाचन अधिकारी के पास निर्धारित फार्म में दावे-आपत्तियां गत 15 मई से आगामी 21 जून सायं 4-00 बजे रविवार छोड़कर प्रस्तुत कर सकेंगे। जिनका निपटारा जिला निर्वाचक अधिकारी द्वारा आगामी 28 जून तक जाएगा।

उपायुक्त जितेन्द्र यादव गत सायं लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में मतदाता सूची के पुनरीक्षण के कार्य में लगे अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे थे।

उपायुक्त कम जिला निर्वाचन अधिकारी जितेन्द्र यादव ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं की मतदाता सूचियों का वार्ड वाइज अंतिम प्रकाशन आगामी  22 जुलाई को किया जायेगा।

बैठक में सीईओ जिला परिषद सतेन्द्र दुहन, एसडीएम फरीदाबाद परमजीत चहल, एसडीएम बड़खल पंकज सेतिया, एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोक चंद, सीटीएम नसीब कुमार, डीडीपीओ राकेश मोर सहित बैठक से जुड़े अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here