फरीदाबाद :गांव-गांव गली-गली जाकर कोविड-19 से बचाव के लिए जन जागरूकता कर रहे सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के जागरूकता वाहन : उपायुक्त यशपाल

   फरीदाबाद,22 मई।  उपायुक्त यशपाल ने बताया कि जिला फरीदाबाद के ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार जिला सूचना जनसंपर्क विभाग के पांच जागरूकता वाहन गांव-गांव, गली-गली में जाकर लोगों को कोराना संक्रमण से बचाव करने के लिए जागरूक कर रही है। उपायुक्त यशपाल ने बताया कि चिकित्सा विभाग के सहयोग के लिए यह चार गाड़ियां पीएचसी तिगांव, पीएचसी खेड़ी कलां, पीएचसी पल्ला और नागरिक अस्पताल बल्लभगढ़ में भेजी गई है। जो ग्रामीण इलाकों में जाकर लोगों को एनाउंसमेंट के जरिये जागरूक कर रही है। जागरुकता अभियान में हेल्थ विभाग की आशा वर्कर, आंगनवाड़ी वर्कर, एएनएम, जीएनएम ग्राम पंचायत विभाग के सचिव, पुलिस सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी ग्रामीण क्षेत्र में सहयोग कर रहे हैं। जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी राकेश गौतम ने बताया  कि साऊंड प्रचार के जरिये लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि अनावश्यक यात्राओं से बचें। जागरूक बने और स्वस्थ रहें।” “करोना के सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए सरकार की सभी हिदायतों का पालन करें और एक जागरूक नागरिक बने।” आपको किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी की जरूरत है तो राज्य सरकार के 8558893911 और हेल्पलाइन नंबर 1075 पर फोन करें। एम्बुलेंस सेवा के लिए 108 पर डायल करें और हां याद रखो मास्क आपका सुरक्षा कवच है।” जिन भाइयों ने वैक्सीन लगवाना है या अपने टेस्टिंग करवानी है वह अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर संपर्क करें।जिला फरीदाबाद के हेल्प लाइन नम्बर 1950, 0129-2221000,2221001,2221002,2221003,2221004 पर भी सम्पर्क करके वैश्विक महामारी कोविड-19 कोरोना से सम्बंधित कोई भी प्रशासनिक सहयोग ले। आपस में एक दूसरे से 2 गज की दूरी यानी दो लाठी दूर रहकर एक दूसरे से बात करें और करोना को भगाने में भागीदार बने।लोगों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए जा रहे कैम्पों में कोरोना की जांच और बचाव के लिए लगाए जा रहे वैक्शीनेशन/टीकाकरण अभियान में शामिल होने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में यह अभियान प्रशासन द्वारा पूरे जोर से चलाया जा रहा है और जनता भी इस अभियान में बढ चढ कर भागीदार बन रही है । शुक्रवार और शनिवार को यह गाड़ियां टिकावली,किदावली,रिवाज पूर,दादसिया,तिलपत, बसंत पूर,ईसालमपूर,वजीरपूर, ताजूपूर,शाहबाद, मिर्जापुर, भैंसारावली, सदपूरा, भूपानी, फरीदपूर,बड़ौली, पहलादपूर, अटाली, नरहावली शाहपुर कलां,पैन्हैड़ा खुर्द सौतई, बुखारपूर चन्दावली सहित कई गावों और विभिन्न कालोनियों में जाकर लोगों को जागरूक किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here