फरीदाबाद: जिला परिषद के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में अनेकों विकास कार्यों का क्रियान्वयन किया जा रहा है।

फरीदाबाद, 04 फरवरी। जिला परिषद के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में अनेकों विकास कार्यों का क्रियान्वयन किया जा रहा है। यह जानकारी जिला परिषद के सीईओ अमरदीप जैन ने देते हुए बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं व सरकार की योजनाओं का लाभ देने के लिए प्रशासन के कुशल मार्गदर्शन में जिला परिषद गंभीरता से प्रयासरत है। जिसके अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे लोगों को सरकार की अनेकों योजनाओं के बारे में जागरूक करते हुए लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे लोगों को सरकार की योजनाओं का भरपूर लाभ मिले और लोग इन योजनाओं का लाभ ले ताकि उनके जीवन शैली के स्तर में बढ़ोत्तरी हो इस प्रकार के उद्देश्यों से को ध्यान में रखते हुए अनेकों योजनाओं व कार्यक्रमों को सुचारू रूप से शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि गोवर्धन प्रोजेक्ट, ग्रे वाटर मैनेजमेंट, ऑर्गेनिक मेन्युचर प्रोग्राम, सॉलि़ड एंड लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट, विलेज लाइब्रेरी जैसे विषयों पर जन सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने का सभी प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे उपरोक्त सभी योजनाओं का लाभ लेने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों से संपर्क कर उनका लाभ ले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here