फरीदाबाद : तकनीक का अधिक-से-अधिक प्रयोग करें सहकारी समितियां : संजीव कौशल

फरीदाबाद, 8 जून। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कहा कि सहकारी समितियां अपने विभाग में तकनीक का अधिक-से-अधिक इस्तेमाल करें। इसके साथ ही क्रेडिट फ्लो बढ़ाने और सामाजिक योजनाओं का लाभ अधिक-से-अधिक आमजन तक पहुंचाने का कार्य भी करें। अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल मंगलवार को स्मार्ट सिटी कार्यालय में गुरुग्राम व फरीदाबाद सर्किल में सहकारी समितियों के कामकाज की समीक्षा कर रहे थे।

अपनी समीक्षा मीटिंग में अधिकारियों ने बताया कि गुरुग्राम सर्किल में सहकारी ग्रुप हाउसिंग समितियां 284 हैं और इनमें से सभी 284 सहकारी समितियों का डाटा अपलोड कर फ्रीज कर दिया गया है। इसके साथ ही सहकारी हाउस बिल्डिंग समितियां 16 हैं और इनमें से 15 समितियों का डाटा अपलोड कर फ्रीज कर दिया गया है। वहीं फरीदाबाद में 183 सहकारी ग्रुप हाउसिंग समितियों में से सभी का डाटा अपलोड कर फ्रीज कर दिया गया है और 7 सहकारी हाउस बिल्डिंग समितियों में से सभी का डाटा अपलोड किया जा चुका है। इस पर अतिरिक्त मुख्य सचिव ने सभी अधिकारियों को बधाई दी और कहा कि यह एक बेहतरीन कार्य है। इस दौरान उन्होंने अलग-अलग ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि जिन समितियों में कोई दिक्कत आ रही है या विवाद है उनके मामलों को भी जल्द-से-जल्द निपटाने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद व पलवल जिला में को-ऑपरेटिव सोसाइटी के जरिए दी जाने वाली क्रेडिट लिमिट का फ्लो बढ़ाया जाए ताकि अधिक-से-अधिक लोग इसका फायदा ले सकें। मीटिंग में उन्होंने निर्देश दिए कि आमजन के लिए तैयार की गई विभिन्न योजनाओं को भी अधिक-से-अधिक प्रचारित व प्रसारित करें ताकि आमजन इन योजनाओं का अधिक से अधिक फायदा उठा सकें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी लगन व मेहनत से कार्य करें। मीटिंग में मंडलायुक्त संजय जून, उपायुक्त यशपाल, नगर निगम आयुक्त डॉ. गरिमा मित्तल, एसडीएम बड़खल पंकज सेतिया, डिप्टी रजिस्ट्रार को-ऑपरेटिव सोसाइटीज गुरुग्राम सतीश रोहिल्ला, सहायक रजिस्ट्रार को-ऑपरेटिव सोसाइटी फरीदाबाद नरेंद्र कुमार, सहायक रजिस्ट्रार को-ऑपरेटिव सोसाइटी गुरुग्राम रामकुमार, डीसीसीबी फरीदाबाद के जीएम जितेंद्र यादव भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here