फरीदाबाद : पोषण अभियान के तहत जमीनी स्तर पर बेहतरीन कार्य करें सभी आंगनवाड़ी वर्कर : उपायुक्त जितेंद्र यादव

फरीदाबाद, 02 सितंबर। जिला स्तर पर राष्ट्रीय, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के अंतर्गत मात्र वंदना सप्ताह , पोषण माह एवं स्वच्छता पखवाडा का शुभारम्भ आज खेल परिसर के प्रशिक्षण भवन में उपायुक्त  जितेन्द्र यादव  ने किया। इस अवसर पर उन्होंने मौजूद सभी आंगनवाड़ी वर्करों से आह्वान किया कि वह सभी जमीनी स्तर पर पोषण अभियान के तहत बेहतरीन कार्य करें ताकि आने वाले कल को स्वस्थ बनाया जा सके।  उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में पहली बार गर्भवती महिला के खाते में सीधे 3 किश्तों में 5000/- रुपये डाले जाते हैं  |पोषण अभियान गर्भावस्था से लेकर शिशु के जन्म उपरान्त तक के 1000 दिनों तक माता व् शिशु को कुपोषण से बचाने के 5 सूत्रों पर कार्य करता है| राष्ट्रीय स्तर पर 1 से 7 सितम्बर तक मात्र वंदना सप्ताह मनाया जा रहा है जिसका लक्ष्य है अधिक से अधिक पहली बार गर्भवती महिलाओं को लाभ दिलाना है |1सितम्बर से 15 सितम्बर तक स्वच्छता पखवाडा मनाया जा रहा है। कार्यक्रम कि शुरुआत उपायुक्त महोदय द्वारा रिब्बन काटकर हरी झंडी दिखाकर कि गयी|उपायुक्त महोदय ने सभी उपस्थित लाइन विभाग व् आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करते हुए ग्रास रूट पर अच्छा कार्य करने को कहा जिससे कि ये तीनों कार्यक्रम सफलतापूर्वक किये जा सकें |पोषण माह के अंतर्गत 5 सूत्र 1.पहले सुनहरे 1000 दिन में बच्चे और माँ के सही पोषण 2.दूसरा सूत्र पौष्टिक आहार 3.अनीमिया मुक्त भारत 4.डायरिया 5.स्वच्छता और साफ़-सफाई को जन जन तक पहुँचाने का सन्देश दिया|जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अनीता शर्मा जी ने CMO डॉक्टर विनय जी ने उपायुक्त महोदय ने मात्र वंदना के सेल्फी कार्नर में सेल्फी खींचकर आनंद लिया |अंत में कार्यक्रम डीके समापन मात्र वंदना सप्ताह Special Campaign के हस्ताक्षर व् पोषण की शपथ लेकर सभी के धन्यवाद के साथ हुआ|इस कार्यक्रम की समाप्ति के बाद AWWs ने खेल परिसर से लेकर DC ऑफिस की तरफ से जाते हुए एक जागरूकता रेली निकाली जिसमे ‘सही पोषण, देश रोशन’ ‘मात्र शक्ति,राष्ट्र शक्ति’ के नारों के साथ अपनी बात जनमानस तक पहुंचाई|  इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉक्टर विनय गुप्ता,जिला कार्यक्रम अधिकारी अनीता शर्मा , खेल अधिकारी अनीता भाटिया, युवा केंद्र अनीता,लीड बैंक अधिकारी नन्दलाल,मुख्य पोस्ट अधिकारी  सीएमजीजीए  करण कपूर, जिला संयोजक विकल, गीतिका.  महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी शकुन्तला, मीरा, अनीता गाबा, मिनाक्षी, मंजू व सुपरवाइजर पिंकी, मधु, माया, सुनीता, गीता सहायक फरीदाबाद ग्रामीण व 131 आंगनवाड़ी वर्कर मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here